सरस्वती महिला महाविद्यालय,पलवल के प्रांगण में सरस्वती शिक्षण संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय श्री लखनपाल मंगला की दसवीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में प्रेरणा दिवस का शनिवार को आयोजन किया गया l प्रेरणा दिवस का उद्देश्य स्वर्गीय श्री लखनपाल मंगला की मधुर स्मृति में उन्हें भावभीनी सम्मlनजनक श्रद्धांजलि अर्पित करना रहा। इस दिवस पर मुख्य अतिथि दीपक मंगला पूर्व विधायक, पलवल महाविद्यालय प्रधान अतुल मंगला , उपाध्यक्ष अनिल मोहन मंगला , सचिव हेम चंद मंगला, कोषाध्यक्ष यशपाल , महाविद्यालय निदेशिका मनीषा मंगला , महाविद्यालय प्राचार्या डॉo वंदना त्यागी , प्रबंधन समिति सदस्य पवन अग्रवाल, दिनेश मंगला , शशि मंगला , उपासना बागला , मनोज बंसल , मनीषा सुमित मंगला , संजय मंगला ,स्वतंत्र गोयल व तरुष मंगला द्वारा स्वर्गीय दिवंगतों की प्रतिमाओं पर मल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथि गणों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।सरस्वती महाविद्यालय व सरस्वती स्कूल की छात्राओं द्वारा भजन व गीत की प्रस्तुति दी गई। अतुल मंगला ने सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बतलाया कि बाबूजी की स्मृति हमें कृतज्ञता का एहसास कराती है, उनके मार्गदर्शन के आधार पर ही सरस्वती शिशु संस्थान सफलता को प्राप्त कर पाया है।अनिल मोहन मंगला व संजय मंगला ने आदरणीय बाबूजी की स्मृति में अपने वक्तव्य से छात्राओं को उनके संदेश “नारी शिक्षा सम्मान” से अवगत करायाl उनकी स्मृति व आशीर्वाद हमेशा हमारे लिए प्रेरणादायक रहेंगे । दीपक मंगला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बतलाया कि आदरणीय बाबू जी द्वारा शिक्षा व संस्कार जैसे सपनों की सजीव प्रति कृति को पूर्णता प्रदान की गई।प्राचार्या ने कहा कि स्वर्गीय लखनपाल मंगला के सिद्धांतों एवम् आदर्शों पर प्रतिबंध होकर ही सरस्वती संस्थान कामयाबी की बुलंदियों को हासिल करने में समर्थ हो पाया हैl पीo पीo टीo द्वारा आदरणीय बाबूजी के संपूर्ण जीवन यात्रा व उतार-चढ़ाव को प्रदर्शित किया गया। संपूर्ण सरस्वती परिवार के सदस्यों द्वारा शांति पाठ के स्वरों से आयोजन को संपन्न किया गया।
प्रेरणा दिवस का आयोजन
सरस्वती महिला महाविद्यालय,पलवल के प्रांगण में सरस्वती शिक्षण संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय श्री लखनपाल मंगला की दसवीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में प्रेरणा दिवस का शनिवार को आयोजन किया गया l प्रेरणा दिवस का उद्देश्य स्वर्गीय श्री लखनपाल मंगला की मधुर स्मृति में उन्हें भावभीनी सम्मlनजनक श्रद्धांजलि अर्पित करना रहा। इस दिवस पर मुख्य अतिथि दीपक मंगला पूर्व विधायक, पलवल महाविद्यालय प्रधान अतुल मंगला , उपाध्यक्ष अनिल मोहन मंगला , सचिव हेम चंद मंगला, कोषाध्यक्ष यशपाल , महाविद्यालय निदेशिका मनीषा मंगला , महाविद्यालय प्राचार्या डॉo वंदना त्यागी , प्रबंधन समिति सदस्य पवन अग्रवाल, दिनेश मंगला , शशि मंगला , उपासना बागला , मनोज बंसल , मनीषा सुमित मंगला , संजय मंगला ,स्वतंत्र गोयल व तरुष मंगला द्वारा स्वर्गीय दिवंगतों की प्रतिमाओं पर मल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथि गणों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।सरस्वती महाविद्यालय व सरस्वती स्कूल की छात्राओं द्वारा भजन व गीत की प्रस्तुति दी गई। अतुल मंगला ने सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बतलाया कि बाबूजी की स्मृति हमें कृतज्ञता का एहसास कराती है, उनके मार्गदर्शन के आधार पर ही सरस्वती शिशु संस्थान सफलता को प्राप्त कर पाया है।अनिल मोहन मंगला व संजय मंगला ने आदरणीय बाबूजी की स्मृति में अपने वक्तव्य से छात्राओं को उनके संदेश “नारी शिक्षा सम्मान” से अवगत करायाl उनकी स्मृति व आशीर्वाद हमेशा हमारे लिए प्रेरणादायक रहेंगे । दीपक मंगला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बतलाया कि आदरणीय बाबू जी द्वारा शिक्षा व संस्कार जैसे सपनों की सजीव प्रति कृति को पूर्णता प्रदान की गई।प्राचार्या ने कहा कि स्वर्गीय लखनपाल मंगला के सिद्धांतों एवम् आदर्शों पर प्रतिबंध होकर ही सरस्वती संस्थान कामयाबी की बुलंदियों को हासिल करने में समर्थ हो पाया हैl पीo पीo टीo द्वारा आदरणीय बाबूजी के संपूर्ण जीवन यात्रा व उतार-चढ़ाव को प्रदर्शित किया गया। संपूर्ण सरस्वती परिवार के सदस्यों द्वारा शांति पाठ के स्वरों से आयोजन को संपन्न किया गया।
BB News 24 www.bbnews24.live