भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना के स्थान पर बनाए गए नए कानून का विरोध करते हुए रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया। भाजपा के विरुद्ध नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं सोहना मोड़ से मीनार गेट तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने किया।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेत्रपाल अधाना ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों और कमजोर वर्गों के लिए बेहद लाभदायक रही मनरेगा योजना को खत्म करने को काम किया है। मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत की आजीविका की रीढ़ थी। इस कदम को दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार योजना की हत्या करार देते हुए चेतावनी दी कि यह कदम देश के सबसे कमजोर तबकों को फिर से भुखमरी और गरीबी के दलदल में धकेल देगा। यह नया कानून गरीबों के हित में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी इस योजना का नाम बदलना भाजपा सरकार की जनविरोधी और नकारात्मक सोच को दर्शाता है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रेम दलाल, डा. संजय गाबा, मोहम्मद बिलाल, पूर्व पार्षद भूपेंद्र नौहवार, पूर्व प्रदेश सचिव संतराम मेघवाल, दिनेश भारद्वाज, प्रदेश प्रवक्ता महावीर तंवर, राहित खान, पार्षद बाबी, ब्लाक समिति मेंबर वीरी पहलवान, अशोक मुनीरगढ़ी, सतीश मडोतिया, कुलदीप बैंसला, वेदप्रकाश, विनोद बैंसला, दीपक शर्मा, मनोज सेलौटी, असगर हुसैन खान, नेत्रपाल पटवारी, होराम कसाना, अनुज तंवर और संदीप बैंसला उपस्थित रहे।
मनरेगा के स्थान पर नया कानून लाना दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार योजना की हत्या: अधाना
भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना के स्थान पर बनाए गए नए कानून का विरोध करते हुए रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया। भाजपा के विरुद्ध नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं सोहना मोड़ से मीनार गेट तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने किया।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेत्रपाल अधाना ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों और कमजोर वर्गों के लिए बेहद लाभदायक रही मनरेगा योजना को खत्म करने को काम किया है। मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत की आजीविका की रीढ़ थी। इस कदम को दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार योजना की हत्या करार देते हुए चेतावनी दी कि यह कदम देश के सबसे कमजोर तबकों को फिर से भुखमरी और गरीबी के दलदल में धकेल देगा। यह नया कानून गरीबों के हित में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी इस योजना का नाम बदलना भाजपा सरकार की जनविरोधी और नकारात्मक सोच को दर्शाता है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रेम दलाल, डा. संजय गाबा, मोहम्मद बिलाल, पूर्व पार्षद भूपेंद्र नौहवार, पूर्व प्रदेश सचिव संतराम मेघवाल, दिनेश भारद्वाज, प्रदेश प्रवक्ता महावीर तंवर, राहित खान, पार्षद बाबी, ब्लाक समिति मेंबर वीरी पहलवान, अशोक मुनीरगढ़ी, सतीश मडोतिया, कुलदीप बैंसला, वेदप्रकाश, विनोद बैंसला, दीपक शर्मा, मनोज सेलौटी, असगर हुसैन खान, नेत्रपाल पटवारी, होराम कसाना, अनुज तंवर और संदीप बैंसला उपस्थित रहे।
BB News 24 www.bbnews24.live