सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा जिला कार्यालय पलवल में कार्यशाला का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला की अध्यक्षता में आज भाजपा जिला कार्यालय में ‘सुशासन दिवस’ को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिसमें मुख्य रूप से हरेंद्र पाल राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत,  मनोज रावत, आशा भारद्वाज, मेहरचंद गहलोत, सोनू गुप्ता मंच पर उपस्थित रहे। मंच का संचालन जिला महामंत्री दिनेश कौशिक और जयराम प्रजापत ने किया।सुशासन दिवस के जिला संयोजक हरेंद्र पाल राणा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को सुशासन के प्रति जागरूक किया जाएगा। पूर्व जिला अध्यक्ष नेता जवाहर सिंह सौरोत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक महान राजनेता होने के साथ-साथ एक प्रखर कवि भी थे। वे एक ऐसे दीपक थे जो गरीब की झोंपड़ी में रोशनी फैलाते थे। उनकी स्वीकार्यता ऐसी थी कि विपक्ष के नेता भी उन्हें बेहद सम्मान के साथ सुनते थे। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने सदैव देशहित को सर्वोपरि रखा और वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया। जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने सभी कार्यकर्तागणों का आने पर आभार व्यक्त करते हुए अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सुशासन दिवस के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। इसी कड़ी में जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को ‘आत्मनिर्भर भारत’ की रथ यात्रा पलवल जिले में प्रवेश करेगी जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अटल जी के पदचिन्हों पर चलते हुए अंत्योदय और सुशासन के संकल्प को दोहराना है। इस मौके पर मुख्य रूप से जगमोहन गोयल, जिला उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह, राकेश चौहान, दिनेश भाटी, प्रवीण ग्रोवर, महेश जाखड़, नरेंद्र नंबरदार, जिला मीडिया प्रभारी सागर चौहान, जिला सचिव एकता,आईटी प्रमुख मोनू शर्मा, सुनील ठेकेदार, प्रेमराज तंवर, हरदेव पाठक, जगवीर चौहान, पवन पुनिया, ज्योति प्रकाश, लखन सौरोत, गौरव मंडल अध्यक्ष सोनू डागर, देवेंद्र गुप्ता , अजब सिंह ,देवेंद्र जाखड़, ओमवीर, देवदत्त, गजराज, यतेंद्र,दिनेश,सौरभ सिंगला, हुकम, दीपक अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल विधानसभा क्षेत्र में किया जागरूक

  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गाँव लीखी व घसेड़ा, विधानसभा होडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *