विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने में विद्या आनंद पब्लिक स्कूल फिर से आगे

विद्या आनन्द विद्यालय परिसर में स्थित ‘शूटिंग रेंज’ में ‘एम.एस. स्पोर्ट्स क्लब’ द्‌वारा ‘राइफल एंड पिस्टल शूटिंग चैंपियंस लीग’ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्या आनंद पब्लिक स्कूल करमन सहित जिला पलवल के मांउट लिटरा जी स्कूल पलवल, आदर्श विद्या मन्दिर होडल, एस. एन. डी. स्कूल पलवल, त्यागी मॉडर्न पब्लिक स्कूल होडल सहित अन्य कई  विद्यालयों ने भाग लिया। एम.एस. स्पोर्ट्स क्लब के संचालक  धर्मेंद्र सौरोत व कोच  नंद किशोर द्वारा इस चैंपियंस लीग को अपने अथक प्रयासों द्वारा सफल बनाया गया। चैंपियंस लीग में मुख्य अतिथि रहे आर्चरी नेशनल कोच  नीरज वशिष्ट जिला फरीदाबाद आर्चरी सेक्रेटरी  एवं विद्या आनंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या  अलका शर्मा द्वारा विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश जी को पुष्प अर्पण करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  नीरज वशिष्ठ का उप-प्रधानाचार्य  गुलशन सौरोत द्वारा माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय चेयरमैन  डी. सी. चौधरी’ ने विजेता खिलाड़ि‌यों को बधाई देते हुए उन्हे जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करने एवं उसे पाने के लिए प्रेरित किया।
चैंपियंस लीग में कक्षा नवमीं के शिवांग, निखिल सौरोत, कक्षा आठवीं की नव्या चंदेल, कक्षा छठीं के युगराज, कक्षा पांचवीं के कुनाल अतरी, भव्य दत्त, हिमांश तवंर, गारगी, कक्षा चौथी के लक्ष्य, राघव कंसल, व कक्षा द्वितीय के अनिकेत, चैतन्य, सृष्टी, रूबी चौहान ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपना व अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

Check Also

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल विधानसभा क्षेत्र में किया जागरूक

  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गाँव लीखी व घसेड़ा, विधानसभा होडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *