
समाजसेवी स्वर्गीय मोतीराम गर्ग की 51वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रेडीमेड एसोसिएशन पलवल और डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर एमआरजी मेमोरियल हॉस्पिटल में ओल्ड जीटी रोड हुड्डा चौक पलवल पर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्त दान किया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।शिविर में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना, और बीमारियों का शुरुआती अवस्था में पता लगाकर इलाज सुनिश्चित करना है, जिसमें डॉक्टर, विशेषज्ञ, और बेसिक हेल्थ स्क्रीनिंग जैसे बीपी, शुगर, और BMI बगैरा की जाँच की गई।यह अस्पताल इस तरह के शिविर लगाकर सभी व्यक्तियों को स्वस्थ भविष्य के लिए इस मूल्यवान सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता रहता है। इस अवसर पर अन्नू गर्ग, डॉक्टर बैजनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक संख्या में पहुंच कर ऐसे शिविरों का लाभ उठाएं। उन्होंने अस्पताल के डायरेक्टर से अपील करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वह अपने बुजुर्गों की पुण्यतिथि पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करें, ताकि समाज के नागरिकों को इसका लाभ मिल सके।
BB News 24 www.bbnews24.live