अलॉयंस क्लब की बैठक में सामाजिक कार्यों पर की चर्चा

अलॉयंस क्लब होडल की बैठक डायरेक्टर सुनील मित्तल की अध्यक्षता में चिराग वेंकेट हॉल में समपन्न हुई। बैठक में अलॉयन्स क्लब प्रधान खिलौनी बसंल व कोषाध्यक्ष अनिल सिंगला द्वारा साल भर किए गए सामजिक कार्यों की सदस्यों को विस्तार से जानाकारी प्रदान की। बैठक में अगामी 15 जनवरी को होडल के समाजसेवी लाला रमेश चंद जैन की पुण्यतिथी पर जैन धर्मशाला होडल में अलॉयन्स क्लब व जैन समाज के संयुक्त तत्वाधान में मेट्रो अस्पताल फ रीदााबाद के ड़ॉक्टरों की टीम द्वारा स्वसास्थ्य जांच शिविर को लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों के भ्रमण करने के एक कार्यक्रम का प्रस्ताव पास करकेे उसका प्रोजेक्ट चेयरमेन राजकुमार तायल को बनाया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने आने वाले नए साल की एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर क्लब सदस्य योगेश नागल, कैलाश गर्ग, बलराम बंसल, पवन गोयल, सुनील गोयल, रघुन्नदन गर्ग, महैन्द्र गर्ग, राजेश गर्ग, दिनेश बिन्दल, महेश सिंगला, संजय जैन, मनेश गोयल मौजूद थे।

Check Also

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल विधानसभा क्षेत्र में किया जागरूक

  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गाँव लीखी व घसेड़ा, विधानसभा होडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *