एन.वी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भिड़ुकी के विद्यार्थियों द्वारा बांधवारी स्थित अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन का शैक्षिक भ्रमण फाउंडेशन का एक शैक्षिक एवं सामाजिक भ्रमण आयोजित किया गया। जिससे वे समाज के इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील पक्ष को निकट से समझ सकें।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने न केवल वहाँ निवास कर रहे लोगों की जीवन-परिस्थितियों को देखा और समझा, बल्कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग भी प्रदान किया। विद्यार्थियों द्वारा अपने स्तर पर एकत्रित किया गया अनाज, चावल, राजमा, छोले, गेहूँ आदि के साथ-साथ कपड़े, जूते, कंबल तथा बच्चों के लिए नोटबुक, रंग, ज्योमेट्री बॉक्स एवं अन्य आवश्यक सामग्री फाउंडेशन को भेंट की गई। यह सराहनीय पहल विद्यार्थियों के भीतर करुणा, सेवा-भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व के भाव को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों, सहानुभूति तथा सेवा-भावना का विकास करना था। विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित इस भ्रमण का उद्देश्य यह भी था कि विद्यार्थी दूसरों के दुःख-दर्द को समझें और भविष्य में एक जिम्मेदार, संवेदनशील एवं जागरूक नागरिक बन सकें। फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सेवाभावी कार्यों को देखकर विद्यार्थियों ने यह महत्वपूर्ण सीख प्राप्त की कि सच्ची शिक्षा वही है, जो समाज के कमजोर, उपेक्षित और वंचित वर्गों के प्रति संवेदना एवं सहयोग की भावना को जाग्रत करे।विद्यालय परिवार द्वारा इस प्रकार के प्रयासों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सेवा और संवेदना के आधार पर ही एक सशक्त, मानवीय और समरस समाज का निर्माण संभव है। यह शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जो उनके जीवन में सकारात्मक सोच और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
BB News 24 www.bbnews24.live