वित मंत्रालय अस्सिटेंट ड़ायरेक्टर पद पर लवी गोयल की नियुक्ति पर किया स्वागत

 

शहर होडल के होनहार विद्वार्थियों के स्वागत समारेाह का आयोजन किया गया। इस समारेाह में अग्रवाल समाज के होनहार विद्यार्थियों डॉक्टर रिया मगंला व यूपीएससी कोस्ट में एआईआर(08) रैंक प्राप्त करने वाले वित मंत्रालय में अस्सिटेंट डायरेक्टर पद पर नियुक्त लवी गोयल का विशेष रूप से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा पूर्व प्रधान डॉक्टर ड़ालचंद गुप्ता, प्रेम कालड़ा,नप पूर्व उपप्रधान प्रतिनिधी विजेन्द्र गोयल, टेकचंद मंगला, हेमन्त मित्तल, गोविन्द नागल, रिंकू मंगला सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। नगरपरिषद पूर्व उपप्रधान ब्रजवाला गोयल के भतीजे लवी गोयल द्वारा यूपीएससी में आठवीं रेंक प्राप्त करने पर होडल क्षेत्र का नाम रोशन करने पर उनक ा विशेष स्प से अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर लवी गोयल ने कहा कि आज उन्होंने जो यह मुकाम हासिल किया है वह उनके परिवार के सदस्यों की मेहनत व अध्यापकों के द्वारा पढ़ाई का ही नतीजा है। उन्होंने सीए बनने पर वित मंत्रालय में अस्टिेंट डायरेक्टर पद पर नियुक्ति होने पर कहा कि देश की सेवा करने का उनको जो यह मौका प्राप्त हुआ है यह उनके लिए गर्व की बात है। लवी गोयल के पारिवारिक सदस्यों विजेन्द्र गोयल व मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमेन जगमोहन गोयल ने कहा कि आज जो यह मुकाम उनक ेपरिवार के सदस्य लवी गोयल को हासिल हुआ है वह सभी नागरिकों के आशिर्वाद व प्यार का ही नतीजा है जो कि केन्द्र के वित्त मंत्रालस में उसकी नियुक्ति हुई है।

Check Also

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल विधानसभा क्षेत्र में किया जागरूक

  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गाँव लीखी व घसेड़ा, विधानसभा होडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *