बस अडडे व महाराजा अग्रसेन पार्क की घोषणा के पूरा नहीं होने से नागरिकों में व्याप्त भारी निराशा

 

पिछले लगभग  दस सालों से मुख्मंत्री द्वारा की गई होडल में महाराजा अग्रसेन पार्क व बस अडडे के निर्माण की इस साल (2025) में भी घोषणा के पूरा नहंी हो पाने के कारण होडल के नागरिकोंं में गहरी निराशा व्याप्त हो रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर द्वारा होडल में एक भी सरकारी पार्क नहीं होने पर होडल अनाज मंड़ी में आयेाजित जनसभा में लगभग दस साल पहले होडल में स्थित बस अडडे पर महाराजा अग्रसेन पार्क व बस अडडे को किसी दूसरे स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित करने की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री के द्वारा की गई इस घोषाणा के उनके मुख्यमंत्री काल में पूरा नहंीं हेा पाने के कारण हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने तथा होडल विधानसभा क्षेत्र से भी दूसरी बार भाजपा पार्टी का विधायक जनता द्वारा चुनने से होडल निवासियों को होडल में महाराजा अग्रसेन पार्क व बस अडडे का निर्माण होने की आस बंधी थी। लेकिन भाजपा सरकार के लगभग सवा साल बीत जाने के बाद भी इन दोनों मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अमली जामा नहंीं पहनाए जाने के कारण नागरिकों को इस साल भी भारी निराशा हाथ लगी है। होडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर हरेन्द्र सिंह के जीतने पर होडल निवासियों को दस सालों की मुख्यमंत्री की इन दोनों घोषणाओं को पूरा होने की आस बंधी थी लेकिन उनके द्वारा भी इन योजनाओं को आगे बड़ाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहंीं करने से होडल के नागरिकों में गहरी निराश व्याप्त हुई है। होडल अग्रवाल सभा पूर्व प्रधान सुनील मित्तल, किशन गोयल, सुभाष गर्ग,महाराजा अग्रसेन सेवा समिति प्रधान राजेश गर्ग, जैन समाज प्रधान संदीप जैन, अलॉयन्स क्लब प्रधान खिलौनी बंसल, पूर्व प्रधान अनिल सिंगला, व्यापार मंड़ल प्रधान श्याम सुन्दर मंगला का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर द्वारा अपने मुख्यमंत्री के दो बार के कार्यकाल में होडल में आयोजित जनसभा में महाराजा अग्रसेन पार्क के बस अडडे पर निर्माण करने की घोषणा के बाद भी दस वर्ष बीत जाने के बाद बस अडडे पर महाराजा अग्रसेन पार्क का निर्माण नहंीं होने से होडल के नागरिकों में गहरी निराश व्याप्त है। नागरिकों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर की महाराजा अग्रसेन पार्क की घोषणा को जल्द पूरा करके नए साल का तोहफ ा होडल के नागरिकों को देने की अपील की है।नगरपरिषद होडल चेयरमेन पद के प्रत्याशी रहे उदयसिंह सौरोत, परशुराम सेवा समिति प्रधान विजेन्द्र वशिष्ठ, लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रधान रूपा ठुकराल, मंड़ी एसेसिएशन प्रधान लखबीन्दर सौरोत,सैनी सभा प्रधान नारायण सैनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर की होडल बस अडडे के निर्माण की घोषणा को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से नए साल पर अमली जामा पहना कर बस अडडे के निर्माण को करा कर होडल की जनता को तोहफ ा देने की मांग की है। विधायक हरेन्द्र सिंह से इस संदर्भ में मोबाईल पर सम्पर्क करने पर उनके द्वारा मोबाईल नहीं उठाने के कारण सम्पर्क नहीं हो पाया है।

Check Also

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल विधानसभा क्षेत्र में किया जागरूक

  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गाँव लीखी व घसेड़ा, विधानसभा होडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *