शहर होडल के एक नम्बर फ ीडऱ में लगातार पांच दिनों से घंटो कटों के कारण नागरिकों को हो रही परेशानी

शहर होडल एक नम्बर फ ीडऱ में लगातार पांच दिनों से चल रहे अघोषित कटों के कारण नागरिकों का जीना दूभर हो गया है। पांच दिनों से लगातार सुबह से ले कर शाम तक बिजली पूरी तरह से गुल रहती है। जिस कारण से नागरिकों के इंवेटर भी चार्ज नहीं हो पाते हैं तथा उनको अंधेरे में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ता है। एक नम्बर फ ीडऱ के उपभोक्ताओं डॉक्टर राजेश जैन, हरीश मंगला, अनिल सिंगला, सुनील गोयल, अजय बंसल का कहना है कि लगातार पंाच दिनों से एक नम्बर फ ीडऱ की बिजली सुबह चली जाती है तथा शाम को ही बिजली आती है। इसके बाद रात क ो भी बिजली का कट लगता है। घंटो बिजली के गायब रहने के कारण इंवेटर बोल जाते हैं तथा नागरिकों को अंधेरे में बैठने को मजबूर होना पड़ता है। नागरिकों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई सूचना बिजली कट की नहीं दी जाती है। जिससे की बिजली उपभोक्ता बिजली के नहीं आने तक इसका वैक्लिपक कोई समाधान कर सकें। नागरिकों का कहना है कि विद्यार्थियों के पेपर नजदीक आने के कारण उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बिजली विभाग के जेई रजत का कहना है कि एक नम्बर फ ीडऱ में बिजली की लाईन पर कार्य चलने के कारण ही उसको बंद किया जाता है,ताकि गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Check Also

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल विधानसभा क्षेत्र में किया जागरूक

  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गाँव लीखी व घसेड़ा, विधानसभा होडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *