उपमंडल होडल में अपराध व अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहंी किया जाएगा उक्त विचार नवनियुक्त होडल डीएसपी साहिल ढिल्लों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। साहिल ने कहा कि होडल उपमंड़ल के अंतर्गत पडऩे वाले सभी पुलिस थानों में से अपराधियों का रिकार्ड खंगाल कर केसों में पकड़े नहीं गए अपराधियों पर भी नकेल कसी जाएगी। उन्होंने कहा कि होडल क्षेत्र में बिकने वाले नशे तथा उनको बेचने वाले नागरिकों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साहिल ने कहा कि किसी भी अपराध को रोकने के लिए नागरिकों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक संगठनों का सहयोग ले कर अपराधिक प्रवृति के अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक व सामाजिक संगठन का पदाधिकारी लघु सचिावालय होडल स्थित उनके कार्यालय में आ कर उनसे मिल सकता है तथा किसी भी प्रकार की पुलिस प्रशासन की समस्या का समाधान कराने तथा किसी भी अपराध व अपराधी की सूचना वह दे सकता है।
BB News 24 www.bbnews24.live