पलवल में खुलेआम बिक रहे जंक फ ूड़ का नागरिकों खासकर बच्चों के स्वासथ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। प्राप्त जानकरी के अनुसार पलवल में अनेकों रेहडिय़ों व दुकानोंपर खुलेआम पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन, मोमोज,मंचूरियन सहित अनेकों अन्य खाने पीने के सामनों को बना कर बेचा जा रहा हे। कई खाने पीने की नामी कम्पनियों के द्वारा भी पलवल में अपनी दुकानों को खोला हुआ है। इनके द्वारा नागरिकों खासकर बच्चों को जम कर जंक फ ूड़ बना कर बेचने का कार्य किया जा रहा है। इन जंक फ ूड़ के निर्माण में अनेकों कैमिकलों व सड़े तेल का ईस्तेमाल किया जाता है। जिनको खाने के कारण नागरिकों खासकर बच्चों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है। सिविल सर्जन डॉक्टर सत्येन्द्र वशिष्ठ का कहना है कि अजकल नॉन एल्कोहलिक फ ेट लीवर(एनएएफ एलडी) जिसमें मोमोज, पिज्जा,बर्गर, चाऊमीन, मंचूरियन आदि खाने पीने के सामान नागरिकों खासकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि इनको खाने से बच्चों में मोटापन आता है तथा उनके लीवर को भारी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नागरिकों के द्वारा शराब का सेवन करने से उनके शरीर में फै टी लीवर की समस्या होती है। उसी प्रकार ही बच्चों के द्वारा जंक फ ूड़ का ईस्तेमाल करने से उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है तथा वह फ ैटी लीवर बिमारी का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को बाहर के खाने तथा जंक फ ूड़ खाने से रोकने की सलाह देते हुए कहा कि वह इस नॉन एल्कोहलिक फ ैटी लीवर की बिमारी से अपने बच्चों को बचाएं। पलवल के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला उपायुक्त पलवल डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ से जंक फू ड़ के रूप में बिक रहे धीमे जहर पर रोक लगा कर इनका सेम्पल भरवाने की मांग की है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव नहीं पड़ सके।
BB News 24 www.bbnews24.live