भ्रष्टाचार व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं: वरुण सिंगला
BB News 24
January 9, 2026

डीएसपी पलवल मनोज वर्मा ने बताया कि भवनकुंड चौकी प्रभारी व एक एसपीओ सहित तीन अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा एक होटल संचालक से कथित अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उससे संबंधित बनी वीडियो आधार पर प्राप्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कड़ा संज्ञान लिया तथा जिस संबंध में भ्रष्टाचार अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत तत्परता से अभियोग दर्ज करते हुए इस वारदात में लिप्त एक SPO सहित तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की उनके द्वारा गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला ने कहा कि हरियाणा पुलिस भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है। इसका ताजा उदाहरण जिला पुलिस द्वारा पेश किया गया है जिला पुलिस द्वारा अपने स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए न केवल कथित भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ तत्परता से मुकदमा दर्ज किया गया है बल्कि साथ ही उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है। उन्होंने कहा कि पुलिस का लक्ष्य जनता की सुरक्षा व सेवा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई पुलिस कर्मी आपसे रिश्वत की मांग करता है तो आप हर पुलिस थाने में पलवल एसपी का मोबाइल नंबर लिखा है उस पर अपनी सूचना दें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कडे शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Post Views: 112