पलवल जिले में खुलेआम प्रॉपर्टी ड़ीलरों के द्वारा अवैध कॉलोनियों को काट कर नागरिकों को ठगने का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त जानाकरी के अनुसार पलवल जिले के औरंगाबाद, बंचारी, चमंलीवन मार्ग भुलवाना, हसनपुर, पिंगोड़ रोड़ आदि स्थानों पर प्रॉपर्टी ड़ीलरों के द्वारा अवैध रूप से कॉलोनियों को काटने का कार्य किया जा रहा है। इन अवैध कॉलोनियों को काटने वाले प्रॉपर्टी ड़ीलरों के द्वारा इन कॉलोनियों को काटने के लिए डीटीपी, नगरपरिषद व अन्य किसी सबंधित विभाग से कोई अनुमति नहंी ली जाती है। इनके द्वारा खेतीबाड़ी की जमीन को ले कर उसमें अवैध रूप से प्लॉटों को काटने का कार्य किया जा रहा है। इन प्रापॅर्टी ड़ीलरों के द्वारा कम दामों में भोले- भाले ग्रामीणों को प्लॉट देने का लालच दे कर उनको ठगने का कार्य किया जा रहा है। इनके द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में बिजली के खंबों, सडक़ व ड़ीलर के कार्यालय को बना कर कई प्लॉटों की चारदीवारी कर दी जाती है। जिस कारण से इन कॉलोनियों के बिक जाने पर नागरिक आसानी से इनमें प्लॉटों को खरीद कर इनके जाल में फ ंस जाते हें। लेकिन जब नागरिक अपने मकान बनाने के लिए चारदीवारी करते हें तो डीटीपी विभाग तुरन्त ही इसको अवैध बतला कर उसको तोड़ देता है। जिससे इनको खरीदने वाले नागरिक अपने आपको ठगा सा महसूस करते हैं। नागरिकों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों की मिलिभगत के करण ही इन अवैध कॉलोनियों को काटने वाले प्रॉपर्टी ड़ीलरों का धंधा फ ल फ ूल रहा है। इन अधिकारियों की मिलिभगत के कारण ही इन अवैध कॉलोनियों को काटने वाले ्रपॉपर्टी ड़ीलरो ंके द्वारा बनाए गए कार्यालयों,बिजली के खंबों व चारदीवारी को तुरन्त ही धराशयी नहीं किया जाता है। जब नागरिक इनके जाल में फ ंस कर अपने मकान को बनाने का कार्य आरम्भ करते हैं तो उनकी चारदीवारी व बनाए गए कमरों को जेसीबी की मदद से ढ़हा दिया जाता है। लेकिन प्रॉपर्टी ड़ीलर अपनी ज्यादा से ज्यादा जमीन को बेच कर फ रार हो जाते हैं तथा नुकसान आम आदमी को उठाना पड़ता है। नागरिकों ने काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है।
BB News 24 www.bbnews24.live