स्कूली बस में घायल छात्र ने ईलाज के दौरान तोड़ा दम

 

हसनपुर के समीप स्थित रामगढ़ गांव के ज्योति पब्लिक सीनीयर सैकेंडऱी स्कूल की एक बस में 6 वर्षीय एक छात्र के घायल होने पर उसकी ईलाज के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों के द्वारा हसनपुर पुलिस थाने पर हंगाामा करने के बाद कल देर रात हसनपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके शव परिजनों को सौंप दिया है। खेमचंद माहौली निवासी ने हसनपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 6 वर्षय पुत्र कृष्णा ज्योति पब्लिक सीनीयर सैकेंडऱी विद्यालय रामगढ़ में एलकेजी कक्षा में पढ़ता था। विद्यालय प्रवन्धक उदय सिंह सौरोत के द्वारा विद्यार्थियों को लाने व ले जाने के लिए कंड़म बसों को लगाया हुआ है। विद्यालय की बसों में कोई परिचालक भी नहंीं लगाया हुआ था।  जिससे उसके बेटे कृषणा के बस में टूटी हुई बॉड़ी से 16 दिसंबर को घायल हो जाने उनको उसको इलाज के लिए फ रीदाबाद ईएसआई अस्पताल में दाखिल कराया गया था। इसकी शिकायत हसनपुर पुलिस को देने पर हसनपुर पुलिस द्वारा विद्यालय प्रवन्धक के खिलाफ  मामला तक दर्ज नहीं किया गया था। कृष्णा  के शरीर में सैफि टक फ ैल जाने के कारण उसने ईलाज के दौरान 11 जनवरी को अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। कृष्णा की मौत के लिए लापरवाई बरतने वाले विद्यालय प्रवन्धक के  खिलाफ  कार्रवाई तो क्या पुलिस द्वारा मामला तक दर्ज नहंीं करने पर उसके परिजन कृष्णा के शव को 11 जनरी की शाम को हसनपुर पुलिस थाने पर ले आए तथा ग्रामीणों के बड़ते हुए रोष को देखते हुए हसनपुर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है। लेकिन इस मामले में कोई गिरफ तारी नहंीं हो पाई है। ग्रामीणों का कहना हिै कि पुलिस द्वारा जानबूझकर इस मामले में ढिलाई बरती जा रही है तथा विद्यालय प्रवन्धक को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

Check Also

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल विधानसभा क्षेत्र में किया जागरूक

  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गाँव लीखी व घसेड़ा, विधानसभा होडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *