नगरपरिषद होडल अध्किाारियों व ठेकेदारों की आपसी मिलिभगत से नगरपरिषद के सरकारी पैसे की बंदरबाट करने का पूर्व पार्षद राजेश नगल ने हरियाणा स्विटेट जिलेंस को शिकायत भेज कर कार्रवाई करने की मांग की है। राजेश नागल ने स्टेट विजिलेंस को दी शिकायत में कहा कि होडल नगरपरिषद के वार्ड 16 में एक समिति के ठेकेदार द्वारा टाईल लगाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि यह सडक़ पहले से ही नई बनी हुई थी। लेकिन नगरपरिषद के अधिकारियों की ठेकेदार के साथ मिलिभगत होने के कारण इस बनी बनाई सडक़ की पुरानी टाईलों को बेच कर नई घटिया किस्म की टाईलों को लगा दिया गया है व इस टेंडऱ में शामिल सडक़ के साथ स्थित नालियों का भी निर्माण नहीं किया गया है। इसी प्रकार ही हसनपुर चौक सेे ले कर रेलवे फाटक तक बनाई गई अरसीसी डैन के निमाण में भी घटिया निर्माण सामग्री व सरिया का प्रयोग किया गया है। होडल नगरपरिषद के द्वारा पूरे शहर में बनी बनाई नइ सडक़ों केा दुबारा से बनाने का कार्य किया जा रहा है। सडक़ों में लगाई गई पुरानी टाईलों को बेच कर नई घटिया टाइलों को लगाया जा रहा है। जिसमें नगरपरिषद के अधिकारियों की मिलिभगत हेाने के कारण इन ठेकेदारों के निर्माण सामग्री कोई भी जांच नहीं की जाती है तथा होडल नगरपरिषद के सरकारी पैसे की बंदरबांट ठेकेदारों व अंधिकारियों की मिलिभगत से की जा रही है। उन्होंने नगरपरिषद की करेाड़ों रूपयों की राशि से कराए गए निर्माण कार्यों की जांच करा कर इसमें शामिल पाए जाने पर ठेकेदारों व अधिकारियों के खिलाफ र्कावाई करने की मांग की है।
BB News 24 www.bbnews24.live