पलवल में आयोजित जनसभा में खेल राज्यमंत्री का फ ोटो गायब

 

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के पलवल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में लगाए गए होर्डिगों में से खेल राज्यमंत्री के पोस्टरों में से फ ोटो गायब हेाने से भाजपा नेताओं की फूट अब सडक़ों पर आ गई है। उल्लेखनीय है कि फ रीदाबाद, पलवल जिले में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के मंत्रियों गौरव गौतम, राजेश नागर, विपुल गोयल के बीच राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई को ले कर आपसी खींचतान लगातार बड़ती जा रही हैव इन नेताओं में आपसी खंीचतान के कारण ही भाजपा कार्यकर्ताओं के समक्ष भी इन नेताओं की आपसी लड़ाई के कारण ही भारी परेशानी महसूस हेा रही है तथा इसका खामियाजा पार्टी कार्यकर्ताओं भुगतना पड़ा है। इसी कड़ी में ही 18 जनवरी को पलवल अनाज मंड़ी में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समर्थकों हरेन्द्र सिंह विधायक, दीपक मंगला, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल,नगरपरिषद होडल चेयरमेन इन्द्रेश सौरोत के द्वारा जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस जनसभा को नववर्ष अभिन्नदन के नाम से आयोजन किया जा रहा है। इस जनसभा में मुख्य अतिथी के स्प में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मौजूद रहेगें। इस जनसभा की तैयारियों के लिए पलवल अनाज मंड़ी में लगाए गए होर्डिागें में से खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के विधानसभ्ज्ञा क्षेत्र में आयोजित इस जनसभा में उनके फ ोटो के ही गायब होने से भाजपा नेताओं की लड़ाई अब खुल कर सडक़ों पर आ गई है तथा विपक्षी पार्टियों के नेता अब इस लड़ाई पर चटखारे लेते नजर आ रहे हैं। संगठन के नाम पर मजबूत कही जाने वाली भाजपा पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं के द्वारा भी पलवल जिले में भाजपा के शर्ष नेताओं की बड़ती जा ही खिंचतान पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है। जिस कारण से आने वाले दिनों में पलवल जिले में भाजपा पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल का कहना है कि पलवल में आयोजित होने वाली इस जनसभा के लिए खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम को भी आमंत्रित किया गया है। उनको अपने विधानसभा में आने वाले केन्द्रीय मंत्री के स्वागत के लिए स्वंय ही आ कर पार्टी के कैडऱ अनुसार कार्य करना चाहिए।

Check Also

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल विधानसभा क्षेत्र में किया जागरूक

  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गाँव लीखी व घसेड़ा, विधानसभा होडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *