गढ़ी पटटी होडल में सत्ती मेले के अवसर पर 22 जनवरी को ओपन कबडड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी आयोजक नगरपरिषद बाईस चेयरमेन प्रतिनिधि वीरू व रवि पहलवान ने दी। उन्होंने बताया कि इस ओपन कबडडी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को एक लाख, द्वितीय टीम को 71 हजार व तृतीय विजेता टीम को 31 हजार रूपए की राशि ईनाम के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा के अनेकों टीमें भाग लेगीं।
BB News 24 www.bbnews24.live