पैंगलतू गांव के पांच किसानों के द्वारा फ र्जी तरीके से बीमा की रकम को लेने का गांव के ही एक किसान द्वारा आरोप लगा कर समाधान शिविर में इसकी शिकायत करने के बाद भी उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले को ले जाने की तैयारी की जा रही है। पेंगलतू गांव निवासी पोहप सिंह ने पेंगलतू गांव निवासीयों नरेश उसकी पत्नी मनोरमा, पुत्र पवन, कृष्ण उसके पिता बालकिशन पर गलत तरीके से बीमा करके झूठा सर्वे करा कर बीमा की रकम को ले लिया गया है। उनका कहना है कि कृषि एवं किसान विभाग पलवल तथा कृषि विकास अधिकारी द्वारा भी गलत तरीके से सर्वें करा कर रकम लेने की पुष्टि करने के बाद इसकी शिकायत समाधान शिविर में करने के बाद भी इनके खिलाफ गलत तरीके से बीमा की रकम लेने पर कार्रवाई नहीं की गई है। अब इस मामले को ले कर वह मुख्यमंत्री के पास जा कर इसकी जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग करेंगे।
BB News 24 www.bbnews24.live