तहसील परिसर में अवैध कब्जा से रोकने पर ही वकीलों के द्वारा झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं उक्त विचार हसनपुर के नायव तहसीलदार दलबीर दुगगल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। नायव तहसीलदार ने बताया कि वकीलों के द्वारा तहसील चारदीवारी में अपने टीम शेड़ों को ड़ाल कर कब्जा किया जा रहा है तथा तहसील में भी कमरे का ताला तोड़ कर अपना सामान रख दिया गया है। जिसको रेाकने पर ही वकीलों के द्वारा एक साजिश के तहत उन पर पैसा मांगने का झूठा आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि तहसील परिसर में किसी को भी अवैध रूप से कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर वकीलों को अपने बैठने के लिए टीम शेड़ बनाने हैं तो वह तहसील परिसर के बाहर या फि र प्रशासन की अनुमति ले कर टीन शेड़ का निर्माण कर सकते हैं। हसनपुर के वकीलों ने नायव तहसीलदार हसनपुर दलबीर दुगगल पर टीन शेड़ ड़ालने की ऐवज में एक लाख रूपए की राशि मांगने का आरोप लगाते हुए हसनपुर में 22 जनवरी से हड़ताल आरम्भ कर दी है। जिस कारण से हसनपुर में वकीलों व तहसीलदार के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। अब नायव तहसीलदार द्वारा तहसील परिसर में वकीलों के टीन शेड़ का निर्माण नहंीं करने देेने की बात कहने से तनाव के बड़ जाने से वकीलों की हड़ताल लंबी खिंचने के आसार उत्पन्न हो गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहंीं किया गया तो इस मामले के जिला स्तर पर पहुंच जाने से स्थिती तनावपूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं।
BB News 24 www.bbnews24.live