गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार को सम्मान ना मिलने पर की नाराजगी प्रगट

गणतंत्र दिवस समारोह में होडल अनाज मंडी में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करने के लिए बुलाने पर उनको बैठने के लिए सीट तक भी प्रदान नहीं करके उनका मान सम्मान नहीं प्रदान करने पर परिजनों ने गहरी नाराजगी प्रगट की। बंचारी गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हीरालाल के पुत्र मुकेश कुमार ने तहसीलदार अनिल कुमार से अपनी नाराजग़ी प्रकट करते हुए कहा कि होडल में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को पूरा मान सम्मान प्रदान नहीं किया जाता है ।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह में बुलाया गया था।उनके बैठने तक के लिए सीटें आरक्षित नहीं की गई थी। जबकि अधिकतर कुर्सियों पर नेताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना कब्जा जमाया हुआ था ।जबकि स्वतंत्रता सेनानियों को बैठने तक के लिए सीट भी उपलब्ध नहीं हो पाई थी तथा कई परिजनों को खड़े हो कर कार्यक्रम को देखने को मजबूर होना पड़ा था।उन्होंने तहसीलदार से कहा कि स्वतंत्रता सेनानी परिजनों को पानी व चाय का भी प्रबंध नहीं किया गया है, जबकि अगली पंक्ति में बैठे हुए भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को बर्फी, काजू व बिस्कुट ,चाय व पानी परोसे जा रहे हैं। जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अपने जीवन को न्योछावर कर दिया था उनके परिजनों में से कई को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मैं बैठने तक के लिए सीट भी नहीं थी । तहसीलदार अनिल कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को अपने निर्धारित समय से पहले आकर के अपनी सीट ग्रहण करनी चाहिए थी।

Check Also

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल विधानसभा क्षेत्र में किया जागरूक

  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गाँव लीखी व घसेड़ा, विधानसभा होडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *