विधानसभा क्षेत्र होडल के विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि आज ही के दिन सन 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान ने हमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता के मौलिक अधिकार दिए। इसी दिन भारत विश्व का सबसे बड़ा संप्रभुता सम्पन्न, लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन किया। विधायक हरेंद्र सिंह सोमवार को 99 एकड़ अनाज मंडी होडल में आयोजित 77 वें गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने व भव्य परेड का निरीक्षण करने के उपरांत उपमंडल वासियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।इस मौके पर नगर परिषद होडल की चेयरपर्सन इंद्रेश, एसडीएम बलीना, उप पुलिस अधीक्षक मनोज वर्मा, तहसीलदार अनिल कुमार, गीता देवी, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, खंड शिक्षा अधिकारी जगत सिंह, प्रधानाचार्य राकेश बघेल, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, चरण सिंह तेवतिया, नगर परिषद होडल के कनिष्ठï अभियंता राशिद हुसैन सहित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, अभिभावक, शिक्षक गण, वार्ड पार्षद, उपमंडल होडल के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
BB News 24 www.bbnews24.live