यूजीसी कानून को लेकर के भाजपा पार्टी में विद्रोह के स्वर उभरने लगे हैं। यूजीसी को लेकर के भाजपा हथीन मंडल कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने अपना इस्तीफा भाजपा जिला प्रधान को भेजा है। सुनील अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद के अलावा भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। सुनील अग्रवाल के द्वारा पलवल जिले में इस्तीफा देने से भाजपा पार्टी में हड़कंप मच गया है। सुनील अग्रवाल पहले पदाधिकारी हैं, जिन्होंने यूजीसी कानून को लेकर के सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी के पद तथा उसकी सदस्यता से इस्तीफा दिया है। यूजीसी कानून को लेकर के विपक्षी पार्टियों के अलावा सतारूढ़ भाजपा पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में भी गहरा रोष व्याप्त हो रहा है । इस कानून को लेकर के भाजपा नेता व कार्यकर्ता खुलेआम तो अभी कुछ नहीं कह पा रहे हैं, लेकिन अंदर खाने यह लगातार उग्र हो रहे हैं, इसी कड़ी में ही आज कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने अपने पद के अलावा भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर के पलवल जिले में इसकी शुरुआत कर दी है। आगामी दिनों में भाजपा पार्टी के अनेकों नेताओं व सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा इस्तीफा देने की तैयारी अभी की जा रही है । यूजीसी को लेकर के भाजपा पार्टी के द्वारा मंथन नहीं करने के कारण ही आज सतारूढ़ भाजपा पार्टी को अपने ही द्वारा बनाए गए कानून को लेकर के पार्टी के अंदर ही रोष का सामना करना पड़ रहा है ।पलवल भाजपा पार्टी में पहले ही पार्टी के मंत्रियों की आपसी लड़ाई को लेकर के गुटबाजी व्याप्त थी वहीं अब यूजीसी कानून को लेकर के भाजपा नेताओं में कार्यकर्ताओं में गहरा रोष पनप रहा है। कहीं ऐसा ना हो कि भाजपा के मंत्रियों की लड़ाई तथा यूजीसी कानून के कारण पलवल भाजपा पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़े और विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसको लेकर के पलवल जिले में अपनी खोई हुई साख को बचा करके आगामी नगर परिषद चुनाव में भाजपा को कड़ी पटकने दे सके।
BB News 24 www.bbnews24.live