पलवल जिले में भाजपा महिला नेताओं की लगातार अपेक्षा से महिलाओं में व्याप्त हो रहा रोष

पलवल जिले में महिलाओं नेताओं की लगातार हो रही अपेक्षा के कारण महिला नेत्रियों व कार्यकर्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है । भाजपा पार्टी के द्वारा जिला स्तर पर महिला संगठन का गठन किया गया है तथा प्रदेश तथा जिला में अनेकों महिलाओं को पदाधिकारी भी नियुक्त किया गया है। लेकिन पलवल जिले में होने वाली जनसभाओं तथा बैठकों में महिला नेताओं तथा पदाधिकारियों की लगातार उपेक्षा की जाती है महिला नेताओं को जनसभाओं में कोई उचित स्थान नहीं दिया जाता है तथा महिलाओं को एक कोने में बिठा दिया जाता है। जनसभाओं में जहां भाजपा पार्टी के नेता व  पदाधिकारी जनसभाओं को संबोधित करते हैं, वहीं महिला पदाधिकारी को जनसभाओं में बोलने तक का भी मौका नहीं दिया जाता है। इसके अलावा पलवल में किसी भाजपा के मंत्री व प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी तथा नेता के आगमन पर पलवल जिले की महिलाओं को उनके साथ भी उचित मान सम्मान प्रदान नहीं किया जाता है ।महिलाओं को केवल संगठन के नाम पर ही एकत्रित करने तथा किसी भी बैठक में केवल भीड़ की दृष्टि से ही बुलाया जाता है। इन बैठकों में भी महिला नेताओं को बोलने का मौका नहीं मिलता है। जिस कारण से महिला नेताओं व कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति रुचि कम होती जा रही है । इसी कारण ही जनसभाओं तथा बैठकों में महिलाओं की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती नजर आ रही है। पलवल की एक प्रदेश स्तरीय महिला नेता ने कहा कि भाजपा पार्टी की जनसभाओं व बैठकों में महिला नेताओं व कार्यकर्ताओं को उचित स्थान नहीं दिया जाता है तथा महिला नेताओं को बोलने तक का भी मौका नहीं दिया जाता है। जनसभाओं तथा बैठकों में भाजपा जिला प्रधान को उचित स्थान दिया जाता है वहीं महिला जिला प्रधान को बैठने तक की भी सीट नहीं प्रदान की जाती है। जिस कारण से महिला कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा के कारण महिलाओं में गहरा रोष पनप रहा है। उक्त महिला नेत्री का कहना है कि भाजपा पार्टी के द्वारा अगर महिला नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान पैदा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Check Also

गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार को सम्मान ना मिलने पर की नाराजगी प्रगट

गणतंत्र दिवस समारोह में होडल अनाज मंडी में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *