एसपीएस इंटरनेशनल में दूसरे ‘फ़्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप टेस्ट’ का भव्य एवं सफल आयोजन

एचएसवीपी सेक्टर–2 स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आज दूसरे फ़्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप टेस्ट का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया जिसमे करीब 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की योग्यता, प्रतिभा एवं प्रदर्शन के आधार पर उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना है।कार्यक्रम का शुभारंभ 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के संस्थापक  सुरेश भारद्वाज द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त एसपीएसआई प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके पश्चात फ़्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन संपन्न हुआ।इस आयोजन में विद्यार्थियों के साथ आए अभिभावकों ने विद्यालय के विभिन्न विभागों, शैक्षणिक पद्धतियों एवं अत्याधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। एसपीएस इंटरनेशनल के प्रशिक्षित स्टूडेंट वॉलंटियर्स ने पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक विशेषताओं से अवगत कराया।विद्यालय पहुँचने पर अभिभावकों को छात्रों द्वारा निर्मित ईवी कार के माध्यम से मुख्य द्वार से रिसेप्शन तक का अनुभवात्मक सफर कराया गया, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इसके उपरांत अभिभावकों को विद्यालय का संपूर्ण भ्रमण कराया गया, जिसमें अत्याधुनिक लैब्स, स्मार्ट क्लासरूम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस, कम्युनिकेशन लैब तथा समृद्ध लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं से परिचित कराया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर  संतुष्टि थापर ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए नई शिक्षा नीति के अंतर्गत हाइब्रिड लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  तथा स्पिरिचुअल इंटेलिजेंस  की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एसपीएस इंटरनेशनल विद्यार्थियों के होलिस्टिक डेवलपमेंट—अकादमिक उत्कृष्टता, व्यक्तित्व विकास, सांस्कृतिक मूल्यों, खेल, कौशल एवं तकनीकी दक्षता—के लिए निरंतर प्रयासरत है।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें एसपीएसआई बैंड, गायन एवं नृत्य शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार किया।अभिभावकों ने विद्यालय की आधुनिक शिक्षण प्रणाली, अनुशासित वातावरण तथा विद्यार्थियों के आत्मविश्वासपूर्ण व्यवहार की सराहना की और अपनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ व्यक्त कीं। विद्यार्थियों ने भी अत्यंत शालीनता एवं आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं वॉलंटियर्स का आभार व्यक्त किया गया तथा जलपान की व्यवस्था की गई। प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को पहचानने का अवसर मिलता है, बल्कि विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच संवाद और विश्वास भी और अधिक सुदृढ़ होता है।

Check Also

गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार को सम्मान ना मिलने पर की नाराजगी प्रगट

गणतंत्र दिवस समारोह में होडल अनाज मंडी में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *