सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल में रस्साकसी प्रतियोगिता का किया आयोजन

सरस्वती महिला महाविद्यालय, पलवल में दिनांक 27 एवं 28 जनवरी को रस्साकशी प्रतियोगिता (अंतर-कक्षा) का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. भगत सिंह (हेड ऑफ डिपार्टमेंट, फिजिकल एजुकेशन, एम.डी.यू. रोहतक), डॉ. शकुंतला बेनीवाल (यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स ऑफिसर, एम.डी.यू. रोहतक) तथा डॉ. सूरज अत्री (एसोसिएट प्रोफेसर, नेकीराम कॉलेज, रोहतक) की  उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की महत्ता और बढ़ गई।इस अंतर-कक्षा प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं में अनुशासन, उत्साह एवं खेल भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। पूरे महाविद्यालय परिसर में सकारात्मक एवं ऊर्जावान वातावरण बना रहा।इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. आशा दहिया (हेड ऑफ डिपार्टमेंट, फिजिकल एजुकेशन) के निर्देशन में किया गया। उनके कुशल मार्गदर्शन में प्रतियोगिता सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. सोनिया भारद्वाज, डॉ. कविता कौशिक, मिस ज्योति चावला एवं श्री लक्ष्मण का विशेष सहयोग रहा।कड़े मुकाबलों के उपरांत बी.वोक  फाइनल ईयर की टीम ने प्रथम स्थान, पी.जी. विभाग की टीम ने द्वितीय स्थान तथा बी.ए. तृतीय वर्ष की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं में शारीरिक दक्षता, आत्मविश्वास, अनुशासन एवं टीम भावना का विकास हुआ। प्राचार्या डॉ. वंदना त्यागी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद गतिविधियाँ छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं तथा ऐसे आयोजनों से नेतृत्व क्षमता एवं सहयोग की भावना विकसित होती है। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्राओं एवं आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई दी। आयोजन समिति द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों एवं सहयोगी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Check Also

एसपीएस इंटरनेशनल में दूसरे ‘फ़्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप टेस्ट’ का भव्य एवं सफल आयोजन

एचएसवीपी सेक्टर–2 स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आज दूसरे फ़्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप टेस्ट का भव्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *