पलवल में तम्बाकू उत्पादकों के महंगा होने से मिलाबटी उत्पादकों की हो रही बिक्री

पलवल में तम्बाकू उत्पादकों के रेटों में अचानक भारी वृद्वि हेाने के कारण मिलावटखोरों की चांदी कूट रही है तथा उनके द्वारा मिलावटी तम्बाकू उत्पादकों की जम कर बिक्री की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक ही तम्बाकू उत्पादकों सिगरेट, बिड़ी, गुटखा के रेटों में भारी वृद्वि की गई है। इनके रेट बड़ जाने के कारण मिलावटखोर अचानक सक्रिय हो गए हैं तथा उनके द्वारा इन मिलावटी सामानों की जम कर बिक्री की जा रही है। दुकानदारों के द्वारा अचानक ही तम्बाकू उत्पादकों के रेट बड़ जाने के कारण उनको बेचने में मुनाफ ा नहंीं मिलने के कारण ही इन मिलावटी तम्बाकू उत्पादकों की बिक्री की जा रही है। ग्राहकों के द्वारा असली व मिलावटी के बीच कोई अंतर का पता नहंीं होने के कारण दुकानदार नकली सामान को सस्ते दामों में खरीद कर असली के दामों में ही ग्राहकों को बेच रहे हैं। असली व नकली की कोई पहचान नहंीं होने के कारण ही ग्राहक नकली सामान को खरीद रहे हैं। इन नकली तम्बाकू उत्पादकों का प्रयोग करने पर इनको खाने से नागरिकों के  स्वास्थ्य को भारी नुकसान पहुंच रहा है। इन नकली उत्पादकों को बेच कर मिलावटखोर चांदी कूटने में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि उत्तरप्रदेश से भारी मात्रा में इन नकली उत्पादकों को पलवल ला कर उनको पलवल शहर व देहात क्षेत्र में बेचा जा रहा है। इनको बेचने वाले दुकानदार भी मोटा मुनाफ ा कमाने के चक्कर में इस धीमे जहर को बेचने में लगे हुए हैं।

Check Also

एसपीएस इंटरनेशनल में दूसरे ‘फ़्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप टेस्ट’ का भव्य एवं सफल आयोजन

एचएसवीपी सेक्टर–2 स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आज दूसरे फ़्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप टेस्ट का भव्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *