होडल पुलिस ने पोस्को एक्ट के आरेापी को ढ़ाई माह बाद दबोचने में सफ लता हासिल की है। होडल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि एसपी पलवल वरूण सिंगला द्वारा दिए गए दिशानिर्देशानुसार होडल पुलिस ने 25 सितम्बर को एक नागालिग लडक़ी से छेड़छाड़ करने के फ रार आरोपी गोखले पुत्र बबली निवासी शिव कॉलोनी होडल को पकडऩे में सफ लता हासिल की है।
BB News 24 www.bbnews24.live