जिला श्क्षिा अधिकारी मामराज रावत का अघ्यापकों के द्वारा स्वागत किया गया। पलवल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षकों नरेश चन्द, यशपाल पराशर, जगदीश गुप्ता द्वारा बुक्का दे कर मामराज रावत का स्वागत किया गया। इस अवसर पर होडल खंड़ शिक्षा अधिकारी जगत सिंह भी विशेष स्प से मौजूद थे। नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी मामराज रावत ने कहा कि उनको जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है वह उस पर खर उतरने का प्रयास करेगें।
BB News 24 www.bbnews24.live