
दिल्ली में कांगे्रस पार्टी की 14 दिसंबर को आयोजित वोट चोर गददी छोड़ रैली के बाद भाजपा पार्टी सरकार की उल्टी गिनती आरम्भ हो गई है उक्त विचार पलवल कांगे्रस जिला प्रधान नेत्रपाल अधाना ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांगे्रस पार्टी की रामलीला मैदान में आयोजित रैली में भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा है उससे नागरिकों का भाजपा पार्टी के प्रति लगातार रूझान कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंागे्रस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के द्वारा भाजपा पार्टी के द्वारा वोट चोरी करके सरकार बनाने का कार्य करने का पर्दाफ ाश किया है, उससे आम जनता क ेसमक्ष भाजपा पार्टी के द्वारा वोट चोरी करके सरकार बनाने के कार्य पर पूरा भरोसा किया गया है। उसी कारण ही दिल्ली में आयोजित जनसभा में इतनी विशाल संख्या में नागरिकों ने पहुंच कर राहुल गांधी के द्वारा वोट चोरी के पर्दाफ ाश को करने को अपना समर्थन प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि इस रैली की सफ लता के बाद भाजपा सरकार की उल्टी गिनती आरम्भ हो गई है।
BB News 24 www.bbnews24.live